Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर ने ग्राम बिजौड़ी के प्रा.मा.शाला,आंगनबाड़ी का किया निरीक्षण घर से बनाई पौष्टिक खीर बच्चों को परोसी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम बिजौड़ी के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्र बिजौड़ी का कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा निरीक्षण किया गया।कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय बिजौड़ी के विद्यार्थियों के शासन की गाईडलाईन के अनुसार बस्ता का वजन कम किए जाने के संबंध में समीक्षा की गई तथा सर्व संबंधितों को आवश्‍यक दिशानिर्देश दिए गए।उन्होंने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत गुणवत्तायुक्त पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एडाप्ट एन आंगनबाड़ी के अंतर्गत कलेक्टर अनूपपुर द्वारा गोद ली हुई  आंगनबाड़ी केन्द्र बिजौड़ी केन्द्र क्र. 01 पहुंचकर उन्होंने बच्चों से चर्चा की तथा कलेक्टर द्वारा अपने घर से बनाई गई साबूदाने की पौष्टिक खीर बच्चों को परोसी गई।बच्चे खीर खाकर बहुत प्रसन्न हुए। सभी बच्चों द्वारा कलेक्टर को अपना नाम बताकर शालापूर्व शिक्षा में सिखाई गई गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। कलेक्टर द्वारा बच्चों को अंग्रेजी एवं हिन्दी के वर्णमाला ए, बी, सी, डी व क, ख, ग सिखाया गया। उन्होंने गर्भवती,धात्री माताओं से चर्चा की गई। केन्द्र में उपस्थित ए.एन.एम. द्वारा कलेक्टर को बताया गया कि बिजौड़ी गांव में कोई भी गर्भवती माता एनीमिक नहीं है। ए.एन.एम. ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत सभी का हीमोग्लोबीन टेस्ट किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता गुप्ता द्वारा कलेक्टर को ग्रोथ चार्ट का अवलोकन कराया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र में कोई भी बच्चा अति गंभीर कुपोषित नहीं है। 5 बच्चे मध्यम रूप से कुपोषित पाए गए, जिन्हें कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा एन.आर.सी. में भर्ती कराकर सामान्य श्रेणी में लाने की समझाईश दी गई। भ्रमण के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की माता जी भी साथ थीं, जिन्होंने बच्चों के लिए साबूदाने की पौष्टिक खीर बनाई थी। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते एवं परियोजना अधिकारी सतीश जैन उपस्थित रहे।  जिन्हें कलेक्टर द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र को और अधिक व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा उपस्थित ग्राम रोजगार सहायक को पोषण वाटिका का निर्माण करने के निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्यों से अवगत होते हुए बच्चों के शारीरिक विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण नाश्‍ता एवं भोजन व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, टेकहोम राशन, मेम एवं सेम बच्चों की जानकारी लेते हुए उनके उचित प्रबंधन के दिशानिर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments