Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर जिले की निकाय में में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष की ताजपोशी का चुनाव तीन चरणों में 8,10,12 अगस्त को

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर पालिका अनूपपुर एवं पसान,नगर परिषद अमरकंटक एवं नई बनी नगर परिषद डूमरकछार, डोला, बनगवां जहां निर्वाचित अध्यक्षों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशासक का कब्जा था वहां पर अब निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के हाथों में नगर विकास की कमान आ जाएगी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने मध्यप्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय के पत्र क्रमांक एफ 1-14/2022/18-3 भोपाल दिनांक 21/07/2022 नगर पालिका, नगर परिषद के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 45 के अधीन पार्षदों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने की तारीख से 15 दिवस के भीतर निर्वाचित पार्षदों के सम्मिलन को आहूत किया है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने नगर पालिका एवं नगर परिषद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए जिला अर्न्तगत नगर पालिका,नगर परिषद में निर्वाचन संम्पन कराये जाने हेतु अध्यक्ष ( पीठासीन ) अधिकारियों की नियुक्ति एवं तारीखों की घोषणा कर दी हैं।
                             नगर पालिका परिषद पसान निर्वाचन संपन्न कराए जाने हेतु अध्यक्ष पीठासीन का नाम विजय डहेरिया अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जैतहरी 8 अगस्त 2022,नगर परिषद डोला अध्यक्ष पीठासीन का नाम भागीरथी लहरे तहसीलदार तहसील कोतमा 8 अगस्त 2022, नगर परिषद अमरकंटक अध्यक्ष पीठासीन का नाम अभिषेक चौधरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ 10 अगस्त 2022,नगर परिषद डूमरकछार अध्यक्ष पीठासीन का नाम मायाराम कोल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा 10 अगस्त 2022,नगर पालिका परिषद अनूपपुर निर्वाचन संपन्न कराए जाने हेतु अध्यक्ष पीठासीन का नाम सुश्री सोनिया मीना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर 12 अगस्त 2022,नगर परिषद बनगवां अध्यक्ष पीठासीन का नाम ईश्वर प्रधान तहसीलदार तहसील अनूपपुर 12 अगस्त 2022 हैं।कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सर्व संबंधितों को उपरोक्तानुसार तिथियों में उपस्थित होकर निर्देशानुसार अध्यक्ष,उपाध्यक्ष निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं निर्वाचन प्रक्रिया का रिकार्ड संधारित किए जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं। संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने निर्वाचन तिथि का नगरपालिका परिषद, नगर परिषद में सूचना का प्रकाशन एवं नवनिर्वाचित पार्षदों को उपरोक्त दिनांक को नगरपालिका कार्यालय में उपस्थित होने हेतु सूचना पत्र समयावधि पूर्व संबंधित जन को सूचित किया जाकर पावती उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments