Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनने 70 एकड़ भूमि पर कृषकों ने प्रारम्भ की लेमनग्रास की औषधीय खेती

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार जिले में औषधीय खेती को बढ़ावा देने के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिले में फसल विविधीकरण खरीफ 2022 में एरोमा मिशन अंतर्गत लेमनग्रास एवं अन्य सुगन्धित पौधों का रोपण सी-मैप लखनऊ, आईजीएनटीयू, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं आजीविका मिशन के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के चारों विकासखण्डों पुष्पराजगढ़, जैतहरी, अनूपपुर, कोतमा में कृषकों को दक्षता प्रशिक्षण देकर औषधीय व सुगन्धित पौधों के रोपण की जानकारी देते हुए प्रोत्साहित किया गया। इसके परिणामस्वरूप जिले में लगभग 70 एकड़ भूमि पर लगभग 65 किसानों ने सी-मैप लखनऊ से प्राप्त लेमनग्रास का रोपण कर नया कार्य प्रारम्भ किया है। लेमनग्रासa के औषधीय उपयोग के लिए फार्मेसी एवं विक्रय की स्थानीय संभावनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में परिस्थितिकी तंत्र को सृजित करते हुए औषधीय पादकों के संरक्षण, संग्रहण, उत्पादन, कृषि, प्रसंस्करण एवं विपणन द्वारा कृषकों को आर्थिक उन्नत करने का कार्य जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। कलेक्टर स्वयं इस कार्य की मॉनीटरिंग कर रही हैं। साथ ही मौके पर जाकर कृषकों को प्रोत्साहित भी कर रही हैं। लेमनग्रास पौधरोपण की नई गतिविधि से जुड़कर ग्राम बेलगवां एवं बरसोत के किसान मनोहर,राजकुमार एवं सुमिधा बाई काफी प्रसन्न हैं।उन्होंने विभाग द्वारा प्रदत्त तकनीकी जानकारी लेकर उसे मूर्तरूप देने के कार्य में जुट गए हैं। परम्परागत खेती से हटकर जिले के कृषकों द्वारा औषधीय और सुगन्धित पौधों का रोपण उन्हें आर्थिक स्वावलम्बी बनाने की दिशा में कारगर होगा। जिला प्रशासन का लक्ष्य 100 एकड़ भूमि पर औषधीय खेती का है।

Post a Comment

0 Comments