Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लोक सेवाओं को समय पर प्रदाय न करने पर जिले के 13 ग्राम पंचायतों के सचिवों पर शास्ति अधिरोपित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदकों को सेवाएं प्रदाय ना करने पर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत हवेली के सचिव दिनेश कुमार तिवारी पर 500 रुपये, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रेउंदा के सचिव तुलसी प्रसाद शर्मा पर 1000 रुपये, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत टांकी के सचिव निरंजन जायसवाल पर 500 रुपये, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलाटोला के सचिव अजय कन्नौजिया पर 500 रुपये, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवगवां के सचिव गरुण सिंह पर 500 रुपये, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मलगा की सचिव लक्ष्मी सिंह पर 500 रुपये, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी के सचिव कौषल प्रसाद केवट पर 1000 रुपये, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी नं. 02 के सचिव उत्तमलाल पटेल पर 1500 रुपये, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत सल्हरो के सचिव दिनेश कुमार मौर्य पर 500 रुपये, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत कोयलारी के सचिव  अहिवरण सिंह पर 500 रुपये, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहदी के सचिव सोनू सिंह पर 500 रुपये, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत अमदरी के सचिव धनपत सिंह पर 500 रुपये तथा जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरौध की सचिव रानी पनिका पर 500 रुपये की शास्ति अधिरोपित की है।

Post a Comment

0 Comments