(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के व्दारा अवैध कारोबारियों एवं अवैध रेत के परिवहन भण्डारन एवं उत्खन्न करने वाले माफिया के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।इसी अनुक्रम मे अभियान के तहत दिनांक 16/07/2022 को हमराह स्टाफ के कस्बा कोतमा एवं देहात भ्रमण मे रवाना हुआ था जो जरिये मे मुखविर सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रैक्टर ट्राली मे अवैध रेता लोड है जो ग्राम चंगेरी तरफ से लहसुई गाव तरफ आ रहा है कि सूचना की तस्दीक हेतु लहसुई गांव के पहुँच कर आइसर ट्रैक्टर आता देख उसे रूकवाया गया।जिसका रजिस्टेशन क्रमांक एमपी 18 ए ए 9534 है जिसमे रेता लोड है।तथा ट्रैक्टर चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद अतीक पिता मोहम्मद यूसुफ उम्र 42 साल निवासी लहसुई गांव का होना बताया।जिससे ट्रैक्टर ट्राली मे लोड रेत के संबंध मे पूछताछ कर धारा 91 जाफौ.का नोटिस देकर किया गया जो बताया कि उक्त रेत चंगेरी केवई नदी से लोड कर लहसुई गांव ले जा रहा हूँ।ट्रैक्टर ट्राली मे लदे रेत 3 घन मीटर कीमती 2500 रूपये का कोई कागज होना नही बताया जिसे ट्रैक्टर ट्राली मय रेत व ट्रैक्टर जप्त किया गया।आरोपी अतीक अहमद के विरूद्ध अपराध धारा 379 ता. हि एवं 4 / 21 खान खनिज अधि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
अवैध रेता परिवहन की उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन मे एसडीओपी कोतमा एस.एस. बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में निरी. पुष्पराज सिंह, प्र.आर. 73 प्रदीप पाण्डेय, आर.391 भानुप्रताप सिंह आर. 435 संजय द्विवेदी की प्रमुख भूमिका रही।
अवैध रेता परिवहन की उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन मे एसडीओपी कोतमा एस.एस. बघेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में निरी. पुष्पराज सिंह, प्र.आर. 73 प्रदीप पाण्डेय, आर.391 भानुप्रताप सिंह आर. 435 संजय द्विवेदी की प्रमुख भूमिका रही।

0 Comments