(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित रामजानकी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया।13 जुलाई 2022 दिन बुधवार चुनाव होने की वजह से गुरु पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम नही मनाया जा सका। जिसे 16 जुलाई 2022 दिन शनिवार को राम जानकी मंदिर के मंगल भवन में गुरु भक्तों द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।उपरोक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुंदरकांड, भजन, कीर्तन किया गया।कार्यक्रम में सैकड़ों गुरु भाइयों द्वारा पूरे लगन एवं आस्था के साथ गुरु महाराज आलोक नारायण द्विवेदी द्वारा महाराज जी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की तत्पश्चात हवन का कार्यक्रम किया गया।जहां पर महिलाएं पुरुष एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उनके द्वारा हवन किया गया।पूरे कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का कार्यक्रम रखा गया जहां पर सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।उक्त कार्यक्रम से लोगों में काफी हर्ष रहा है।

0 Comments