(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी उन्नति के पथ पर काफी तेजी से अग्रसर है।निश्चित ही मतदाताओं ने नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए जिस महिला का निर्वाचन किया वह उनके विश्वास पर शत प्रतिशत खरी उतरी।नगर परिषद अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला ने नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष पद की जिस दिन बागडोर संभाली थी उस दिन अपने मतदाताओं से वादा किया था कि नगर विकास के लिए वह उत्तरोत्तर सभी की सहमति से सभी वार्डों में समानता के साथ विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाएगी और देखा जा रहा है कि उन्हें विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का भरपूर आशीर्वाद विकास कार्यों के लिए मिल रहा है जिसके कारण नगर परिषद जैतहरी की ऊर्जावान अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला निरंतर विकास के प्रस्ताव,एस्टीमेट सहित बनवा कर मंत्री बिसाहूलाल सिंह के समक्ष प्रस्तुत करती है जिससे मंत्री जी शासन स्तर से विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत कराकर प्रदाय करा रहे हैं।निश्चित ही मध्यप्रदेश के अंतिम छोर में बसी नगर परिषद जैतहरी आने वाले दिनों में प्रदेश के अंदर अपना एक अलग स्थान स्थापित करेगी।यहां विकास के कार्य काफी तेज गति से हो रहे हैं उसी श्रृंखला में नगर परिषद का नवनिर्मित भवन लगभग एक करोड़ रुपए की राशि से वार्ड क्रमांक 8 में बनकर लगभग तैयार हो चुका है अब इसके लोकार्पण की तैयारी नगर परिषद जैतहरी द्वारा की जा रही है।नगर परिषद अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला ने बताया कि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह से लोकार्पण के लिए समय मांगा गया है जैसे ही समय मिलता है इस भवन का लोकार्पण कर कार्यालय यहां पर व्यवस्थित कर दिया जाएगा।मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह भी नगर परिषद अध्यक्ष को बराबर का सहयोग करते हुए विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव बनवाकर उनके समक्ष प्रस्तुत करते हैं जिससे नपध्यक्ष द्वारा मंत्री जी के माध्यम से विकास के लिए राशि की मांग की जाती है और मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा प्रस्तुत एस्टीमेट, प्रस्ताव के अनुसार शासन की विभिन्न योजनाओं से राशि स्वीकृत कराकर नगर परिषद जैतहरी को दी जा रही है जिससे विकास कार्य नगर परिषद जैतहरी में देखते ही बनते हैं।

0 Comments