Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ग्राम बेनीबहरा,बसखला के ग्रमीणों ने किया मतदान का बहिष्कार प्रशासन की समझाइस के बाद चालू हुआ मतदान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत ठोडहा के बसखला एवं ग्राम पंचायत नीमहा के बेनीबहरा के ग्रामीणों ने मतदान करने से मना करते हुए मतदान का बहिष्कार किया जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और ग्राम पंचायत ठोडहा के बसखला में तहसीलदार भागीरथ लहरें एवं निमहा के बेनीबहरा में नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी ने मौके में पहुंचकर ग्रमीणों को मनाकर दोपहर 12 बजे मतदान प्रारंभ कराया।
                प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार भागीरथ लहरें ने बताया कि ग्राम पंचायत ठोडहा के बसखला में ग्रमीणों के मतदान बहिष्कार की सूचना पर मौके पर पहुंच ग्रमीणों की शिकायत सुनी।जहां ग्रमीण मतदान केंद्र क्रमांक 51 में एक नारे के साथ मतदाता सूची में नाम नहीं तो मतदान नहीं के साथ बैठे थे। उन्होंने बताया गया कि कलेक्टर ने 7 जुलाई की रात लापरवाह प्राधिकृत अधिकारी ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके बाद ग्रमीणों का गुस्सा शांत हुआ और मतदान के लिए राजी होकर दोपहर 12 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ।
                  वही दूसरी ओर कोतमा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नीमहा के बेनीबहरा में आजादी के बाद से अब तक बिजली के अभाव में अंधेरे में जी रहे निमहा गांव के ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बहिष्कार की चेतवनी के बाद 6 जुलाई को एसडीएम मायाराम कोल, जनपद पंचायत कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी,सहायक अभियंता विद्युत वितरण केंद्र कोतमा एवं थाना प्रभारी बिजुरी निमहा पहुंचे थे जहां विद्यालय भवन में ग्रामीणों की चौपाल लगाते हुए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया था,किन्तु सफल नहीं हो सकें।जिसपर 8 जुलाई को निमहा के मतदातओं ने सुबह से ही मतदान का बहिष्कार कर बिजली नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया।खबर मिलते ही प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी को मौके में पहुंच कर ग्रमीणों से चर्चा कर 3 महीने के अन्दर ग्राम में बिजली मिलने का आश्वासन के बाद ग्रमीणों ने बात मानी और मतदान के लिए तैयार हुए।जहां दोपहर 12 बजे के बाद मतदान प्रारंभ हो सका।वहीं ग्राम निमहा में मतदाताओं ने नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी का आभार जताते हुए एकजुट होकर वोट देने को तैयार हुए।

Post a Comment

0 Comments