Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अमरकंटक से अनूपपुर आ रही यात्रियों से ठसाठस भरी गहरवार ट्रेवल्स की बस बैहार घाट में पलटी कई घायल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)


अनूपपुर (अंंचलधारा) 6 जुलाई को भारी बारिश के बाद किरर घाटी में हुए भूस्खलन के बाद कलेक्टर अनूपपुर द्वारा अनूपपुर,राजेंद्रग्राम मार्ग वाया किरर घाटी को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया था एवं वैकल्पिक मार्ग वाया जैतहरी, बैहार घाट,राजेंद्रग्राम होकर आवागमन के निर्देश जारी किए गए थे।जिसका विरोध भी प्रारंभ हो गया था।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने जिला कलेक्टर से मांग की थी कि मार्ग को अवरुद्ध किए बिना जहां से डैमेज हुआ है वहां पर मशीन लगाकर कार्य प्रारंभ कराया जाए अन्यथा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्घटना की पुनरावृत्ति होगी और देखा जा रहा है कि चौथे दिन ही गहरवार ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 18 पी 0541 बैहार घाट में पलट गई। बताया गया कि बस अमरकंटक से अनूपपुर आ रही थी जोकि यात्रियों से ठसाठस भरी हुई थी। बस सुबह 08.30 पर अमरकंटक से अनूपपुर के लिए रवाना हुई जो कि अनूपपुर सुबह 11.15 पर पहुंचती है।यह बस राजेंद्रग्राम से वाया बैहार घाट,जैतहरी होकर अनूपपुर आ रही थी लेकिन अनियंत्रित होकर बैहार घाट के पास पलटी मारते हुए पलट गई।बस के पलटने से काफी संख्या में यात्रियों के घायल होने की जानकारी आ रही है।कुछ को पुष्पराजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया तो कुछ को जैतहरी में ज्यादा गंभीर लोग को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया मामूली घायलों को प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी गई।बस पलटने से अफरा तफरी मच गई।जैतहरी एवं राजेंद्रग्राम की पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की एवं घायलों को आवश्यकता के अनुरूप एंबुलेंस एवं अन्य वाहनों से आवश्यकता अनुरूप रैफर किया।गत वर्ष भी इस मार्ग पर काफी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं अब फिर से इस मार्ग से आवागमन प्रारंभ होने से दुर्घटनाओं की पुनरावृति से इंकार नहीं किया जा सकता।यात्रियों के अनुसार बस काफी तीव्र गति से चल रही थी जो कि अनियंत्रित होकर पलट गई।बताया जाता है कि अनूपपुर से जैतहरी,बैहार घाट होकर राजेंद्रग्राम जाने में जहां तीन रेलवे फाटक पड़ते हैं और अधिकांश समय मालगाड़ियां निकलने के कारण रेल फाटक बंद रहता है जिससे समय ज्यादा लगता है।किराया अनूपपुर से राजेंद्रग्राम वाया किरर घाट 40 रुपए लगते थे,अब वह किराया जैतहरी, बैहार घाट होकर 80 रुपए लगने लगा।
यही नहीं खाद्य सामग्री के दाम भी परिवहन महंगा होने से बढ़ गए जिससे हर किसी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इस और भी जिला प्रशासन को अपनी नजरें इनायत करना चाहिए और शीघ्र से शीघ्र अनूपपुर,किरर घाट राजेंद्रग्राम मार्ग प्रारंभ कर देना चाहिए।

कलेक्टर के निर्देश पर बैहार 
घाट बस दुर्घटना में घायल को 
त्वरित प्रदाय किया गया इलाज

राजेंद्रग्राम-बैहार-जैतहरी मुख्य मार्ग पर 10 जुलाई रविवार को प्रातः 11 बजे के लगभग बस ड्राइवर द्वारा गति पूर्वक बस चलाने से घाट से नीचे उतरते समय बैहार गांव से 1 किलोमीटर पहले मोड पर अनियंत्रित होकर बस पलट जाने से अनेक यात्री घायल हुए जिनमें 7 यात्री चोटिल हुए जिनमें चार यात्रियों को ज्यादा चोट लगी है।कुछ और लोग भी मामूली चोट से घायल हुए हैं बस क्रमांक MP18P0541 में लगभग 50 यात्री सवार थे घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीम ने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किया।कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की पहल पर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, तहसीलदार शशांक शिंदे,पुलिस व स्वास्थ्य टीम भी मौके पर एंबुलेंस के साथ पहुंची।दुर्घटना में घायलों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई।
                 कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज और उनके स्वास्थ्य की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी.राय से ली गई।कलेक्टर ने सभी चोटिल यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों को देखा और उनके इलाज के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी ली गई।अपर कलेक्टर श्री सिंह ने घायलो के परिजनों से भी मुलाकात की है।

पुष्पराजगढ़ विधायक पहुंचे 
घटनास्थल जताई नाराजगी


पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को भी घटना स्थल पर पहुंचकर नाराजगी जताई।उन्होंने कहा कि गत वर्ष की भांति दुर्घटना का सिलसिला फिर से चालू हो गया है।उन्होंने फिर से जिला कलेक्टर से अपील की है की तत्काल किररघाट मार्ग का निर्माण कराते हुए मार्ग को प्रारंभ किया जाए। जिससे पुष्पराजगढ़ क्षेत्र का विकास अवरुद्ध ना हो।उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्र होने से जिला मुख्यालय आने के लिए काफी राशि खर्च करना पड़ता है और समय भी व्यतीत होता है गरीब जनता है उसके लिए तत्काल किरर घाट मार्ग को प्रारंभ कराया जाए। उन्होंने कहा कि बैहार घाट मार्ग सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है। पुष्पराजगढ़ विधायक ने मांग की की तत्काल मार्ग को प्रारंभ करें अन्यथा आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments