(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया था।उसी तारतम्य में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना अनूपपुर जिले के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा भी की थी।जिसमें अनूपपुर जिले में द्वितीय चरण में नगरपालिका अनूपपुर, नगरपालिका पसान, नगर परिषद बनगवां, डूमर कछार एवं डोला का चुनाव 13 जुलाई 2022 को संपन्न होना है।चुनाव कार्यक्रम का समय प्रातः 7 बजे से अपराहन 5 बजे तक रहेगा।जहां आज 11 जुलाई 2022 को शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा और उम्मीदवार डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से केवल संपर्क करेगा।चुनाव प्रचार का शोर पूरी तरह से थम जाएगा।इसके चलते सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।प्रचार का शोर थमते ही पार्षद उम्मीदवार डोर टू डोर जनसम्पर्क करेंगे। नगरपालिका अनूपपुर के 15 वार्डों में चुनाव संपन्न होंगे,वही पसान नगर पालिका के 18 वार्डों में एवं नगर परिषद बनगवा, डूमर कछार, ढोला के 15 वार्डों में चुनाव संपन्न होंगे।प्रथम चरण का चुनाव अमरकंटक में 6 जुलाई 2022 को संपन्न हो चुका है जिसकी मतगणना 17 जुलाई 2022 को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी।वही द्वितीय चरण की मतगणना 20 जुलाई 2022 को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी।

0 Comments