Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में प्रतिबंध हेतु कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने दिए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) भारत सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में प्रतिबंध लगाये गये हैं इस संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने उक्त निर्देश के अनुक्रम में जिले के समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग में प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि प्लास्टिक के झण्डों के संबंध में संबंधित दुकानों से उक्त झण्डे जब्त करने की कार्यवाही करते हुए प्लास्टिक के झण्डों के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना सुनिश्चित करें तथा केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुसार 11 से 17 अगस्त तक संचालित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु दुकानदारों को कपड़े के झंडे के विक्रय हेतु प्रोत्साहित किया जाना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments