Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर-अमरकंटक मार्ग में किरर घाट मे पत्थरो का स्खलन होने से कुछ घंटों के लिए मार्ग हुआ बंद

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अनूपपुर-अमरकंटक सड़क मार्ग पर बारिश होते ही किरर घाट मे पत्थरो का स्खलन फिर प्रारंभ हो गया जिससे कुछ समय के लिए जाम लग गया।अभी कुछ माह पूर्व काफी समय के लिए मार्ग को बंद कर काम किया गया था।लेकिन बारिश होते ही फिर से आज 6 जुलाई 2022 को फिर बड़े बड़े पत्थरो का स्खलन की वजह से आज मार्ग कुछ घंटों के लिए बंद हो गया एवं जाम लग गया।  एमपीआरडीसी की बड़ी लापरवाही की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो रहा हैं।समय रहते हुए अनूपपुर-अमरकंटक मार्ग में पड़ने वाले किरर घाट में मेंटेनेंस न करने की वजह से वहा पर पत्थरो का स्खलन फिर से प्रारंभ हो गया है।जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है एवं मार्ग अवरुद्ध हो सकता है।आवश्यकता है कि समय रहते वरिष्ठ अधिकारी इस ओर ध्यान दें जिससे भविष्य में पत्थरों का स्खलन रुक सके और आवागमन में किसी तरह की बाधा ना आए।

Post a Comment

0 Comments