Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

किरर घाट मार्ग को अवरुद्ध किए बिना उसका कराया जाए सुधार-फुन्देलाल सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने कलेक्टर अनूपपुर से मांग की है कि ट्रक आनर्स एसोसिएशन एवं ग्रामीण जनों की मांग है कि अनूपपुर राजेंद्रग्राम अमरकंटक मार्ग को अवरुद्ध न किया जाए बल्कि जहां से डैमेज हुआ है मशीन लगाकर उसे सही किया जाए और प्रशासन बारिश के मौसम में अनवरत देखरेख करते हुए मार्ग को चालू रखें और वहां से तत्काल मलवा हटवा दिया जाए।मार्ग बंद करने से जहां विकास कार्य अवरुद्ध होते हैं वही लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।पिछले वर्ष की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जिला कलेक्टर से अपेक्षा है की तत्काल इस मार्ग को तत्काल प्रारंभ कराएं जिससे आने जाने में किसी को भी असुविधा ना हो।उन्होंने कहा कि भूस्खलन होने से आवागमन अवश्य बाधित हुआ था लेकिन इस मार्ग की समुचित देखभाल कर इसे तत्काल प्रारंभ कराया जाए।उन्होंने कहा कि जैतहरी, बैहर घाट होकर राजेंद्रग्राम आने का मार्ग काफी लंबा हो जाता है और इस मार्ग पर कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से उचित नहीं है।उन्होंने कहा कि अनूपपुर होकर राजेंद्रग्राम मार्ग को उचित देखरेख में प्रारंभ कर देना जनता के हित में होगा जिससे किसी को भी आने जाने में असुविधा ना होगी और विकास कार्य अवरुद्ध नहीं होंगे।

Post a Comment

0 Comments