(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) बुधवार की शाम अनुपपुर-अमरकंटक मार्ग स्थित किरर घाट स्थित सिद्ध बाबा के पास भारी वर्षा से भूस्खलन होने से पहाड़ के पत्थर सड़क में आ जाने से यातायात बाधित हुआ जिस को संज्ञान में लेकर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा तत्काल ही मार्ग पर यातायात को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कराते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।उन्होने स्वयं भी मौके पर जाकर स्थिति की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान ही तकनीकी दल गठन कर जांच के निर्देश दिए,जिसके पालन में दल में शामिल एन.के.परते कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग खण्ड अनूपपुर,आशीष पटेल सभागीय प्रबंधक,मुकेश बेले सहायक महाप्रबंधक एम. पी. रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड शहडोल एवं डी.पी. द्विवेदी एसडीओ लोनि. विभाग अनूपपुर एवं पंकज बागड़ी एसडीओ लोनिवि. राजेंद्रग्राम द्वारा बुधवार को अनूपपुर, राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक रोड घटना स्थल सिद्ध बाबा के पास किरार घाट मोड़ किमी. 33/6 से 33/8 का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
मार्ग निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मार्ग के बायी ओर लगभग 200 मीटर लम्बाई एवं औसतन 40 मीटर ऊँचाई में चट्टानों,पत्थरों का संतुलन मिट्टी के कटाव होने के कारण अस्थिर हो गया है,जिसके फलस्वरूप भारी वर्षा होने पर चट्टान,पत्थर असंतुलित होकर मार्ग पर गिरने व यातायात में अवरोध पैदा करने के साथ ही किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना से भी नकारा नहीं जा सकता है।इस संबंध में तकनीकी दल द्वारा घाट स्थल पर चट्टानों,पत्थरो के स्खलन के संबंध में भू विशेषज्ञों से सलाह लेकर सुधार कार्य के लिए आवश्यक सुझाव प्राप्त होते ही तद्नुसार कार्यवाही किये जाने हेतु म.प्र. सडक विकास निगम लिमिटेड मुख्यालय भोपाल से स्वीकृति प्राप्त कर अविलम्ब कलेक्टर को सूचित करने का लेख गठित जांच तकनीकी दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन मे किया गया है।
मार्ग निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मार्ग के बायी ओर लगभग 200 मीटर लम्बाई एवं औसतन 40 मीटर ऊँचाई में चट्टानों,पत्थरों का संतुलन मिट्टी के कटाव होने के कारण अस्थिर हो गया है,जिसके फलस्वरूप भारी वर्षा होने पर चट्टान,पत्थर असंतुलित होकर मार्ग पर गिरने व यातायात में अवरोध पैदा करने के साथ ही किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना से भी नकारा नहीं जा सकता है।इस संबंध में तकनीकी दल द्वारा घाट स्थल पर चट्टानों,पत्थरो के स्खलन के संबंध में भू विशेषज्ञों से सलाह लेकर सुधार कार्य के लिए आवश्यक सुझाव प्राप्त होते ही तद्नुसार कार्यवाही किये जाने हेतु म.प्र. सडक विकास निगम लिमिटेड मुख्यालय भोपाल से स्वीकृति प्राप्त कर अविलम्ब कलेक्टर को सूचित करने का लेख गठित जांच तकनीकी दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन मे किया गया है।

0 Comments