(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर पालिका एवं नगर परिषद आम निर्वाचन 2022 द्वितीय चरण में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।यह एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हर मतदाता का नैतिक कर्तव्य भी है। उक्ताशय की अपील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने अनूपपुर जिले की नगर पालिका एवं नगर परिषद के मतदाताओं से की है।उन्होंने कहा है कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में 18 वर्ष से ऊपर के सभी वयस्क लोगों को मताधिकार की शक्ति प्राप्त है।उन्होंने लोकतंत्र के इस लोक उत्सव में मतदाताओं से अपना मत देकर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है।

0 Comments