Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अंबिकापुर से नई दिल्ली वाया इलाहाबाद कानपुर ट्रेन का शुभारंभ 14 जुलाई को वर्चुअल माध्यम से रेल मंत्री करेंगे

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरगुजा वासियों,मां महामाया,कुदरगढ़ी देवी एवं सभी के आशीर्वाद से मिली शक्ति ने यह सम्भव किया है कि हम सब भारत के आजादी के अमृतवर्ष में अपनी सरगुजा की धरती से सीधे देश की राजधानी दिल्ली तक रेल यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सरगुजा वासियों के प्रति विशेष प्रेम एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के सहयोग से अंबिकापुर से नई दिल्ली ट्रेन सेवा का शुभारंभ 14 जुलाई 2022 को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में सुबह 9.00 बजे ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा जहां पर सभी सरगुजा वासी अपने सपने को साकार होता हुआ देखेंगे। उन्होंने इस अवसर पर सभी से भागीदारी की अपील की है।
                                 ज्ञातव्य हो कि रेल और यात्री सुविधाओं के मामले में पिछड़े सरगुजा को बड़ी सौगात मिली है। संभवत केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 14 जुलाई को वर्चुअल माध्यम से अंबिकापुर से नई दिल्ली तक सीधी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
                  बताया गया है कि अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह विशेष रुप से उपस्थित रहेंगी। इसके लिए स्थानीय स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो गई है।खबर है कि नई दिल्ली तक नई ट्रेन आरंभ करने के लिए बोगियां पहुंच चुकी है।बोगियों को सजाने का काम भी शुरु कर दिया गया है।उत्तर छत्तीसगढ़ के लिए यह बड़ी सौगात होगी। इस ट्रेन को अंबिकापुर से अनूपपुर, शहडोल, उमरिया,कटनी, सतना, इलाहाबाद, कानपुर होते हुए नई दिल्ली तक चलाया जाएगा।यह ट्रेन फिलहाल सप्ताह में एक दिन चलेगी।रेलवे की ओर से इस नई ट्रेन परिचालन को लेकर अधिकृत विज्ञप्ति अभी जारी नहीं की गई है लेकिन इसकी तैयारी प्रारंभ हो गई है। ट्रेन का नंबर विस्तृत समय सारणी शीघ्र जारी की जाएगी एवं आरक्षण की व्यवस्था भी शीघ्र प्रारंभ होगी।

Post a Comment

0 Comments