कोतमा में स्टॉपेज ना मिला
तो किया जाएगा बृहद आंदोलन
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)अनूपपुर (अंंचलधारा) युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुडडू चौहान के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व कोतमा नगर के युवा तथा आमजनों ने दिनांक 14/07/2022 को प्रारम्भ हुई अम्बिकापुर निज़ामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस को कोतमा नगर में स्टापेज न होने पर काला झंडा दिखाकर अपना विरोध जताया।
ज्ञातव्य हो कि रेलवे द्वारा अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक साप्ताहिक सीधी रेल सेवा की शुरुआत दिनांक 14 जुलाई 2022 को की गई है, परन्तु अनूपपुर अम्बिकापुर रेल लाइन का सबसे बड़ा व्यवसायिक नगर कोतमा में स्टापेज नही दिया गया जिससे कारण कोतमा नगर के व्यवसायी व युवा तथा आम जनमानस में रेलवे के प्रति काफी गुस्सा व नाराजगी है। दिनांक 14 जुलाई को जब अम्बिकापुर निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस कोतमा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तब युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुडडू चौहान, अपने साथियों व नगर के युवा व्यवसायियों के साथ कोतमा रेलवे स्टेशन पहुंच कर ट्रेन का कोतमा नगर में स्टापेज न होने का विरोध किया और ट्रेन को काला झंडा दिखाया। जिलाध्यक्ष गुडडू चौहान ने कहा कि अनूपपुर अम्बिकापुर रेलवे ट्रैक कोरोना काल के बाद से ही ट्रेन सुविधाओं की उपेक्षा झेल रहा है और बहुत दिनों बाद बड़ी मुश्किल से दिल्ली के लिए एक सीधी रेल सेवा की शुरुआत की गई परन्तु कोतमा रेलवे स्टेशन में स्टापेज न देकर कोतमा के नगर वासियो को फिर से उपेक्षित किया गया,जबकि कोतमा नगर आसपास के क्षेत्रों में सबसे बड़ा व्यावसायिक शहर है, इसके बाद भी इस नगर के लोगो को दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा से महरूम रखा गया, जिसका हम युवा कांग्रेसजन, आम नागरिक, एवं व्यापारीगण विरोध करते हैं और रेल विभाग से मांग करते है कि अम्बिकापुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस का स्टापेज कोतमा रेलवे स्टेशन में दिया जाये, और यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम युवा कांग्रेसजन रेल रोको व उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगें, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही रेल विभाग की होगी। ट्रेन को काला झंडा दिखाने में जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ रफी अहमद, अंकुश सोनी जानी, ऋषभ जैन, नदीम अशरफी, शिवम सराफ, आशु ताम्रकार, सनिल जैन, राहुल साहू, मो. तौफीक, मयंक जैन, मनोज बर्मन, शिव वर्मन, रोहित चौधरी, जयप्रकाश पांडेय, मोबीन अहमद, ऋषभ राय, संदीप कहार, समीर पयासी, चन्द्र कुमार यादव, गौरव नामदेव, रवि, शहबाज हुसैन, सैफ अली अंसारी, ओ पी केवट, मुख्तार अहमद, रूपेश सिंह, पिंटू रैदास, केदार अहिरवार, मो नजीर एवं अन्य युवा एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य हो कि रेलवे द्वारा अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक साप्ताहिक सीधी रेल सेवा की शुरुआत दिनांक 14 जुलाई 2022 को की गई है, परन्तु अनूपपुर अम्बिकापुर रेल लाइन का सबसे बड़ा व्यवसायिक नगर कोतमा में स्टापेज नही दिया गया जिससे कारण कोतमा नगर के व्यवसायी व युवा तथा आम जनमानस में रेलवे के प्रति काफी गुस्सा व नाराजगी है। दिनांक 14 जुलाई को जब अम्बिकापुर निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस कोतमा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तब युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुडडू चौहान, अपने साथियों व नगर के युवा व्यवसायियों के साथ कोतमा रेलवे स्टेशन पहुंच कर ट्रेन का कोतमा नगर में स्टापेज न होने का विरोध किया और ट्रेन को काला झंडा दिखाया। जिलाध्यक्ष गुडडू चौहान ने कहा कि अनूपपुर अम्बिकापुर रेलवे ट्रैक कोरोना काल के बाद से ही ट्रेन सुविधाओं की उपेक्षा झेल रहा है और बहुत दिनों बाद बड़ी मुश्किल से दिल्ली के लिए एक सीधी रेल सेवा की शुरुआत की गई परन्तु कोतमा रेलवे स्टेशन में स्टापेज न देकर कोतमा के नगर वासियो को फिर से उपेक्षित किया गया,जबकि कोतमा नगर आसपास के क्षेत्रों में सबसे बड़ा व्यावसायिक शहर है, इसके बाद भी इस नगर के लोगो को दिल्ली के लिए सीधी रेल सेवा से महरूम रखा गया, जिसका हम युवा कांग्रेसजन, आम नागरिक, एवं व्यापारीगण विरोध करते हैं और रेल विभाग से मांग करते है कि अम्बिकापुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस का स्टापेज कोतमा रेलवे स्टेशन में दिया जाये, और यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम युवा कांग्रेसजन रेल रोको व उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगें, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही रेल विभाग की होगी। ट्रेन को काला झंडा दिखाने में जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ रफी अहमद, अंकुश सोनी जानी, ऋषभ जैन, नदीम अशरफी, शिवम सराफ, आशु ताम्रकार, सनिल जैन, राहुल साहू, मो. तौफीक, मयंक जैन, मनोज बर्मन, शिव वर्मन, रोहित चौधरी, जयप्रकाश पांडेय, मोबीन अहमद, ऋषभ राय, संदीप कहार, समीर पयासी, चन्द्र कुमार यादव, गौरव नामदेव, रवि, शहबाज हुसैन, सैफ अली अंसारी, ओ पी केवट, मुख्तार अहमद, रूपेश सिंह, पिंटू रैदास, केदार अहिरवार, मो नजीर एवं अन्य युवा एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।

0 Comments