(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरपालिका अनूपपुर के 15 वार्डों में मतदान संपन्न हो गया।कुल 18633 मतदाताओं में 12241 मतदाताओं ने मतदान किया।मतदान करने वाले पुरुषों की संख्या 6382 एवं महिलाओं की संख्या 5859 रही। वार्डवार मतदान इस प्रकार रहा वार्ड क्रमांक 1 कुल मतदान 934 ,वार्ड क्रमांक 2 कुल मतदान 884, वार्ड क्रमांक 3 कुल मतदान 714, वार्ड क्रमांक 4 कुल मतदान 456, वार्ड क्रमांक 5 कुल मतदान 441 ,वार्ड क्रमांक 6 कुल मतदान 588 ,वार्ड क्रमांक 7 कुल मतदान 670, वार्ड क्रमांक 8 कुल मतदान 589, वार्ड क्रमांक 9 कुल मतदान 1411, वार्ड क्रमांक 10 कुल मतदान 1212, वार्ड क्रमांक 11 कुल मतदान 1046, वार्ड क्रमांक 12 कुल मतदान 565 ,वार्ड क्रमांक 13 कुल मतदान 996, वार्ड क्रमांक 14 कुल मतदान 1101 ,वार्ड क्रमांक 15 कुल मतदान 634 रहा।

0 Comments