(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरीय निकाय अनूपपुर आम निर्वाचन को दृष्टिगत रख अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह ने नगर पालिका अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया।उन्होंने मौके पर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि दो दिवस के अंदर मतदान केंद्रों की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए जिससे सुव्यवस्थित निर्वाचन कार्य को संपन्न कराया जा सके।

0 Comments