Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

हिंदू मुस्लिम ने दिखाई एकता की मिसाल गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की मुबारकबाद

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) ईद-उल-अजहा के मौके पर जिला मुख्यालय सहित जिले भर में ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की गई।प्रशासन के द्वारा ईद गाह,मस्जिदों और चौक,चौराहों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।
इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर अमनो-अमान और मुल्क की खुशहाली की दुआ मांगी। सभी ईदगाह मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमात के साथ नमाज़ पढ़ी।मुस्लिम भाइयों ने जहां एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी वही बाहर खड़े अन्य धर्म के लोगों के साथ भी गले मिलकर एकता की मिसाल पेश की। वहीं बच्चों में भी खासा उत्साह दिखा और वे भी एक-दूसरे को बधाई देते रहे।बकरीद पर बकरों की कुर्बानी देने की परंपरा शुरू से चली आ रही है।इस मौके अनूपपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल, कोतवाली टीआई अमर वर्मा, यातायात प्रभारी बी. कुमरे, आर.आई.सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।इसके साथ ही वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मोहम्मद रईस खान,अंजुमन कमेटी के सदर मोहम्मद सलीम के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।नगर पालिका ने साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, टेंट की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था भी की थी।

Post a Comment

0 Comments