अनूपपुर (ब्यूरो) रेलवे बोर्ड पी एन एम बैठक दिनांक 16 व 17 जुलाई 2022 को नई दिल्ली में शामिल होकर वापसी पर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष एवं एनएफआईआर के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तपन चटर्जी जी एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के केंद्रीय कोषाध्यक्ष डी. के. स्वाइन का नागपुर स्टेशन में भव्य स्वागत मजदूर कांग्रेस नागपुर मंडल समन्वयक पीतांबर लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में सैकड़ों रेलवे मजदूर कांग्रेस पदाधिकारीयों ने किया।
अपने स्वागत में पहुंचे नागपुर मंडल के पदाधिकारी एवं रेल कर्मचारियों को रेलवे मजदूर नेता तपन चटर्जी ने बताया की रेलवे बोर्ड पी एन एम में एनएफआईआर व रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की मांग पर 4600 जी पी के स्टेशन मास्टर एवं अन्य कर्मचारीयों को जिनके बोर्ड आदेश पर रोक लगी है उन सभी रेल कर्मचारियों को नाइट डुयूटी एलाउंस जारी करने का आदेश की सहमति रेल प्रशासन ने दे दी है।साथ ही सभी रेल कर्मचारियों को आवास भत्ता देने का भी फैसला किया हैं।
बिलासपुर मंडल समन्वयक बी.कृष्ण कुमार ने बताया की नाईट ड्यूटी एलाउंस को बोर्ड द्वारा रोके जाने पर मजदूर मसीहा एन एफ आई आर के राष्ट्रीय महासचिव डा. एम.राघवैया जी के नेतृत्व पूरे भारतीय रेलवे में एनएफआई आर एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन एवं बोर्ड के नाम ज्ञापन देकर मांग की थी की रात्रि कालीन भत्ता नहीं होने से इसका असर यात्री सुरक्षा पर पड़ेगा।एन एफ आई आर के महासचिव राघवैया जी के तर्कों से सहमत होकर रेलवे बोर्ड ने नाइट डुयूटी एलाउंस जारी करने फैसला कर लिया है।जल्द ही रेल कर्मचारियों को नाइट डुयूटी एलाउंस मिलने का आदेश जारी होगा।उक्त जानकारी रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव ने दी हैं।
अपने स्वागत में पहुंचे नागपुर मंडल के पदाधिकारी एवं रेल कर्मचारियों को रेलवे मजदूर नेता तपन चटर्जी ने बताया की रेलवे बोर्ड पी एन एम में एनएफआईआर व रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की मांग पर 4600 जी पी के स्टेशन मास्टर एवं अन्य कर्मचारीयों को जिनके बोर्ड आदेश पर रोक लगी है उन सभी रेल कर्मचारियों को नाइट डुयूटी एलाउंस जारी करने का आदेश की सहमति रेल प्रशासन ने दे दी है।साथ ही सभी रेल कर्मचारियों को आवास भत्ता देने का भी फैसला किया हैं।
बिलासपुर मंडल समन्वयक बी.कृष्ण कुमार ने बताया की नाईट ड्यूटी एलाउंस को बोर्ड द्वारा रोके जाने पर मजदूर मसीहा एन एफ आई आर के राष्ट्रीय महासचिव डा. एम.राघवैया जी के नेतृत्व पूरे भारतीय रेलवे में एनएफआई आर एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन एवं बोर्ड के नाम ज्ञापन देकर मांग की थी की रात्रि कालीन भत्ता नहीं होने से इसका असर यात्री सुरक्षा पर पड़ेगा।एन एफ आई आर के महासचिव राघवैया जी के तर्कों से सहमत होकर रेलवे बोर्ड ने नाइट डुयूटी एलाउंस जारी करने फैसला कर लिया है।जल्द ही रेल कर्मचारियों को नाइट डुयूटी एलाउंस मिलने का आदेश जारी होगा।उक्त जानकारी रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के संयुक्त महामंत्री एवं सी आई सी प्रभारी लक्ष्मण राव ने दी हैं।

0 Comments