(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे स्टेशन अनूपपुर में आरपीएफ पुलिस को गुरूवार-शुकवार की रात भोपाल-बिलासपुर यात्री ट्रेन के विकलांग बोगी में एक 35 वर्ष के लगभग का अज्ञात पुरुष बेहोश हालात मे मिलने पर उसे देर रात जिला चिकित्सालय लाया गया।जहां डियूटी डॉक्टर ने परीक्षण दौरान पूर्व में ही मृत हो जाने की बात कहते हुए घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दी गई।जिस पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी बिपिन बिहारी राय ने मृतक के शव का पंचनामा कर डियूटी डॉक्टर से शव का पी.एम.करा कर अज्ञात पुरूष के शव को शव रखने वाले फ्रीजर में सुरक्षित रखवाया है।मृतक के संबंध में अन्य कोई जानकारी या उसके शरीर में किसी भी तरह के कागजात नहीं मिलने से मृतक की पहचान नहीं हो पा रही है।जिसकी आरपीएफ पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त,पहचान हेतु सभी स्टेशनों में सूचना भेज कर पहचान कराये जाने की कोशिश की जा रही है।

0 Comments