(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) भारत सरकार के निर्देशन में संस्कृति विभाग म.प्र. शासन द्वारा 11 से 17 अगस्त 2022 के तिथियों में हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन हेतु निर्देश प्रसारित किए गए हैं। जिसके तहत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशानिर्देशन में कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 24 जुलाई रविवार को प्रातः 9 बजे से शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर के ग्राउंड में जिला प्रशासन एवं मीडिया प्रतिनिधियों के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। नागरिकों से क्रिकेट मैच का आनंद लेने के लिए पधारने की अपील की गई है।

0 Comments