(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) तहसीलदार कोतमा भागीरथी लहरे ने बताया है कि राज्य शासन तथा कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार अनूपपुर जिले के विकासखण्ड कोतमा के ग्राम कुरिहाटोला में तीन बच्चों के पानी में डूबने के कारण मृत्यु होने पर मृतकों के निकटतम वारिसों को राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी) 6-4 के नवीन संशोधन प्रावधानों के तहत मृतिका लक्ष्मी कोल आयु 8 वर्ष निवासी ग्राम बेलियाबड़ी, सरस्वती कोल आयु 4 वर्ष निवासी ग्राम बेलियाबड़ी, दुर्गेश कोल आयु 6 वर्ष निवासी ग्राम बेलियाबड़ी की मृत्यु खेत में भरे हुए पानी में डूबने से हो जाने पर पीड़ित व्यक्ति के विधिक वारिसों को अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोतमा एम.आर.कोल द्वारा 4-4 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर म.प्र. कोषालय के माध्यम से उनके बैंक खातों में भुगतान कर दी गई है।

0 Comments