Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

दो हाथियों का समूह राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र में मचा रखा है आतंक ग्रामीण हो रहे भयभीत

 


अनूपपुर (ब्यूरो)अनूपपुर जिले में हाथियों के दल ने आतंक मचा रखा है।अब दो हाथियों का समूह पुष्पराजगढ़ के राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र में पहुंच गया है, जहां जमकर उत्पात मचा रहे हैं।ग्रामीणों के आशियाने को तबाह कर दिया है। 
लोग रतजगा करने को मजबूर हो गए हैं।बारिश के समय में घर टूट जाने से ग्रामीण भी बेघर हो गए हैं। वही हाथियों के आतंक के चलते ग्रामीणों दहशत में जी रहे हैं। 
दरअसल बीते दो महीने से अनूपपुर में तीन हाथियों का समूह विचरण कर रहा है।जिसमें से एक हाथी बिछड़कर छत्तीसगढ़ की सीमा तरफ चला गया है, जबकि दो हाथी अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम वन परीक्षेत्र में है में ही हैं।
पिछले कई दिनों से दो हाथियों का दल राजेंद्रग्राम के लमसरई होते हुए थमरदर बेदी से पिपरहा बीट के गढ़ीदादर में डेरा जमाए हुए हैं।20 जून की रात गढ़ीदादर में हाथियों ने दो घरों में तोड़फोड़ की है घरों को नुकसान पहुंचाया है।
इन दो हाथियों के समूह की वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम का वन अमला लगातार निगरानी कर रहा है।इस दौरान आम जनों की सुरक्षा के लिए राजेंद्रग्राम का वन अमला और पुलिस विभाग पूरी तरह मुस्तैद हैं।
               हाथियों के समूह के आने से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।इससे कुछ दिन पहले 17 जून की रात करोदापानी के नगुलीदादर ग्राम में हाथियों के दल के हमले में ललन सिंह 52 वर्ष घायल हो गया था।

Post a Comment

0 Comments