(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत आम निवार्चन 2022 के सफल संचालन हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र जैतहरी अंतगर्त मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने हेतु राज्य निवार्चन आयोग द्वारा निधार्रित कत्तर्व्यों के पालन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी (स्थानीय निवार्चन) सुश्री सोनिया मीना द्वारा की गई है। सेक्टर केल्हौरी के 15 मतदान केन्द्रों हेतु प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शषांक शेण्डे को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के सहा. प्राध्यापक जे.के. संत को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर देवरी के 14 मतदान केन्द्रों हेतु प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शषांक शेण्डे को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा शा. महाविद्यालय जैतहरी के सहा. प्राध्यापक डाॅ. नीरज जायसवाल को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर पटनाकला के 19 मतदान केन्द्रों हेतु प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शषांक शेण्डे को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा शा. माॅडल स्कूल जैतहरी के प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर सकरा के 13 मतदान केन्द्रों हेतु प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शषांक शेण्डे को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा शा. महाविद्यालय अनूपपुर के सहा. प्राध्या. डाॅ. देवेन्द्र सिंह वागरी को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर परसवार के 16 मतदान केन्द्रों हेतु प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शषांक शेण्डे को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा शा.उ.मा.वि. जैतहरी के प्राचार्य शिरीष श्रीवास्तव को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर गौरेला के 17 मतदान केन्द्रों हेतु प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शषांक शेण्डे को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा शा. महाविद्यालय अनूपपुर के सहा. प्राध्या. शाहबाज खान को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर पगना के 13 मतदान केन्द्रों हेतु प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शषांक शेण्डे को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पशु चिकित्सा अनूपपुर के पशु चिकित्सा सहायक शलाग्य डाॅ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर गोरसी के 18 मतदान केन्द्रों हेतु प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शषांक शेण्डे को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जल संसाधन विभाग अनूपपुर के एसडीओ ए.के.परस्ते को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर वेंकटनगर के 16 मतदान केन्द्रों हेतु प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शषांक शेण्डे को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा शा. महाविद्यालय वेंकटनगर के सहा. प्राध्या.आर.के. सोनी को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर लपटा के 14 मतदान केन्द्रों हेतु प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शषांक शेण्डे को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा शा. महाविद्यालय जैतहरी के सहा. प्राध्या. गजेन्द्र कुमार सिंह को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर चोलना के 15 मतदान केन्द्रों हेतु प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शषांक शेण्डे को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा शा. महाविद्यालय जैतहरी के सहा. प्राध्या. राजकुमार सिंह को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर पड़रिया के 22 मतदान केन्द्रों हेतु प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शषांक शेण्डे को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा शा. महाविद्यालय जैतहरी के सहा. प्राध्या. देवेन्द्र धुर्वे को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर क्योंटार के 16 मतदान केन्द्रों हेतु प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शषांक शेण्डे को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पशु चिकित्सा अनूपपुर के पशु चिकित्सक सहायक शलग्य डाॅ. सचिन समैया को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर हरीर्-बरीर् के 14 मतदान केन्द्रों हेतु प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शषांक शेण्डे को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा शा. कन्या शिक्षा परिसर जैतहरी के प्राचार्य डी.एस. राव को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर पसला के 20 मतदान केन्द्रों हेतु प्रभारी तहसीलदार जैतहरी शषांक शेण्डे को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा शा. महाविद्यालय जैतहरी के सहा. प्राध्या. रमेश सिंह बाटे को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर फुनगा के 18 मतदान केन्द्रों हेतु नायब तहसीलदार अनूपपुर दीपक तिवारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक व्ही.डी. नायर को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है। सेक्टर फुनगा के 18 मतदान केन्द्रों हेतु नायब तहसीलदार अनूपपुर दीपक तिवारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक व्ही.डी. नायर को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया है।
0 Comments