मोदी सरकार के 8 साल पूर्ण
भाजपा. की प्रेस वार्ता संपन्न
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के कार्यकाल के पूरा होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने 4 जून 2022 को अनूपपुर जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया।इस अवसर पर भाजपा के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के जिला प्रभारी सिद्धार्थ शिव सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह तथा जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की कमान संभाली है तब से देश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है हर क्षेत्र में परिवर्तन बड़े पैमाने पर देखा जा सकता है।सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर मोदी सरकार ने बड़े पैमाने पर कार्य किए हैं जिसका लाभ देश की जनता को मिल रहा है,श्री गौतम ने सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर अपनी बात रखते हुए बताया कि देश में महामारी के दौरान जब सारे राजनीतिक दल आईसीयू में चले गए थे उस दौरान भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता जनता की मदद के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात सेवा में लगा रहा।सेवा के क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जब-जब देश में कहीं भी ऐसी स्थिति निर्मित हुई है देश की जनता के साथ भाजपा के कार्यकर्ता खड़े रहे हैं।सुशासन के क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में चलाई जा रही गरीब कल्याण की तमाम योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से उनके खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है और कोई भी बीच में उनके हक को मारने की हिम्मत नहीं कर सकता है।किसानों के सम्मान निधि का पैसा सीधे किसानों के खाते में प्रधानमंत्री आवास का पैसा सीधे हितग्राहियों के खाते में इस तरह से अनेक योजनाओं का पैसा सीधे हितग्राहियों के खाते में सरकार द्वारा भेजा जा रहा है और सुशासन के क्षेत्र में अनेक ऐसे कार्य देश और प्रदेश की सरकार के द्वारा किया जा रहा है।गरीब कल्याण के क्षेत्र में केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा अनेक योजनाएं चालू की गई जिसका सीधा लाभ देश की जनता को मिल रहा है।आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,आवास योजना ,किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना गरीबों को मुफ्त राशन वितरण जैसे अनेक योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए मोदी सरकार ने लागू की और उसका जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 8 वर्षों के दौरान ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिससे देश की छवि धूमिल हो उन्होंने विश्व के मानस पटल पर देश का नाम ऊंचा किया है और आज पूरी दुनिया के अंदर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यशैली के कारण जाने और पहचाने जाते हैं।बृजेश गौतम ने सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम को लेकर बताया कि आगामी समय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचेंगे और मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराएंगे जिसके लिए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह को कार्यक्रम का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है जिनके मार्गदर्शन में जिले भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के बंधुओं द्वारा स्थानीय मुद्दों को लेकर भी प्रश्न किए गए जिसका जवाब सहजता के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा दिया गया।
0 Comments