(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) सूरज की तेज तपिश से लोगों का हाल बेहाल है गर्मी का दौर भयावह प्रकोप पर जारी है।दोपहर का तापमान 41-44 डिग्री तक पहुंच रहा है।ऐसे में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।जिसके चलते अनूपपुर का जिला अस्पताल मरीजों से भरा है।बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए और पानी की कमी को पूरा करने के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन ने कोई भी कदम नहीं उठाए हैं। जिला अस्पताल की भवन जिसमें पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई। जिला अस्पताल में मरीजों की डायलिसिस के साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए भी पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।जिला अस्पताल प्रबंधक ने नगर पालिका से प्रतिदिन दो टैंकर पानी उपलब्ध कराने का निवेदन किया हैं। यह पत्र सिविल सर्जन ने नगर पालिका को लिखा है।
डायलिसिस के
लिए पानी जरूरी
लिए पानी जरूरी
जिला अस्पताल में डायलिसिस के लिए पानी की आवश्यकता होती है। साल के ज्यादातर समय, अस्पताल में पानी की निरंतर आपूर्ति होती है। लेकिन गर्मियों के दौरान, पानी का जल स्तर नीचे चला जाता हैं । पानी की समस्या के लिए जिला अस्पताल प्रबंधक पहले कोई व्यवस्था नहीं करता। बाद में भर्ती मरीजों एवं परिजनों को समस्या का सामना करना पड़ता।
गौरतलब है कि चिकित्सा से संबंधित विभिन्न कामों के लिए पानी बहुत आवश्यक है। हाथ धोने, वार्डों को स्टरलाइज करने और सर्जिकल उपकरण, सफाई उपकरण और कपड़े धोने इत्यादि के लिए इसकी आवश्यकता होती है।
गौरतलब है कि चिकित्सा से संबंधित विभिन्न कामों के लिए पानी बहुत आवश्यक है। हाथ धोने, वार्डों को स्टरलाइज करने और सर्जिकल उपकरण, सफाई उपकरण और कपड़े धोने इत्यादि के लिए इसकी आवश्यकता होती है।

0 Comments