(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार संवीक्षा (जांच) में विधिमान्य पाए गए नाम निर्देशन पत्रों के अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून 2022 शुक्रवार को अपराहृ 3 बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन का कार्य 10 जून 2022 शुक्रवार को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जाएगा। मतदान (यदि आवश्यक हो) प्रथम चरण के लिये 25 जून 2022 शनिवार और द्वितीय चरण के लिए 01 जुलाई 2022 शुक्रवार तथा तृतीय चरण के लिये 8 जुलाई 2022 शुक्रवार को सुबह 7 बजे से अपराहृ 3 बजे तक होगा।

0 Comments