Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ऑनलाईन नामांकन कर सकेंगे निकाय पार्षद पद के अभ्‍यर्थी हार्ड कॉपी भी करनी होगी जमा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अतिरिक्त सुविधा प्रदान की गई है। हालांकि हार्ड कॉपी भी रिटर्निंग ऑफिसर को निर्धारित समय में जमा करना अनिवार्य होगी। अभ्यर्थियों को यह सुविधा ऑनलाईन एप्लीकेशन के माध्यम से उपलब्ध होगी। यह सुविधा अनिवार्य नहीं है, पूर्णतः स्वैच्छिक है। इसके अलावा प्रत्याशियों को ओरिजनल फॉर्म भी जमा करना होगा। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन निर्देशन पत्र भरते समय अभ्यर्थी के पास मोबाइल फोन, चल-अंचल संपत्ति का विवरण, आपराधिक प्रकरणों के संबंध में अभ्यर्थी का शपथ पत्र, अभ्यर्थी और प्रस्तावक का मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से संबंधित जानकारी और प्रतिभूति निक्षेप राशि जमा करने की रसीद होना चाहिए। ऑनलाईन एप्लीकेशन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिये निजी कम्प्यूटर अथवा लेपटॉप का उपयोग किया जा सकता है। साथ ही मध्यप्रदेश ऑनलाइन कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र अथवा रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र पर भी ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments