Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नपा. अनूपपुर के मतदान केंद्रों की कि गई घोषणा किसी वार्ड में 1 कहीं 2 कहीं 3 तो कहीं 4 बने केंद्र

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने नगर पालिका परिषद अनूपपुर के मतदान केंद्रों की घोषणा कर दी है।जिसमें देखा गया कि मतदाताओं के हिसाब से मतदान केंद्र बनाए गए हैं किसी वार्ड में 1 कहीं 2 कहीं 3 तो कहीं 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।वार्ड 1 पंडित जवाहरलाल नेहरू 2 मतदान केंद्र ,वार्ड 2 महात्मा गांधी 2 मतदान केंद्र,वार्ड 3 इंदिरा गांधी 1 मतदान केंद्र, वार्ड 4 तिलक 1 मतदान केंद्र, वार्ड 5 विवेकानंद 1 मतदान केंद्र, वार्ड 6 लाल बहादुर शास्त्री 1 मतदान केंद्र, वार्ड क्रमांक 7 सुभाष चंद्र बोस 2 मतदान केंद्र, वार्ड 8 मौलाना अब्दुल कलाम 1 मतदान केंद्र, वार्ड 9 भगत सिंह 4 मतदान केंद्र, वार्ड 10 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर 3 मतदान केंद्र, वार्ड 11 डॉ राधाकृष्णन 2 मतदान केंद्र,वार्ड 12 डॉ. राजेंद्र प्रसाद 1 मतदान केंद्र, वार्ड 13 राम मनोहर लोहिया 2 मतदान केंद्र, वार्ड 14 पंडित दीनदयाल उपाध्याय 3 मतदान केंद्र, एवं वार्ड 15 पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी 1 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments