Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव सिर पर वही तेजी से बढ़ रहे कोरोना ने बढ़ाई टेंशन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है चुनाव सिर पर हैं और वही कोरोना ने टेंशन बढ़ा दी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के छह जिलों में संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रही है। लोग पूरी तरह से मास्क को भूल चुके हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कहीं भी देखने को नहीं मिल रहा और ना ही अभी तक मास्क को लेकर किसी तरह के निर्देश एवं जांच चालू हुई है।चुनावी भीड़ में लोग मशगूल है किसी को कोरोना की कोई चिंता नहीं है।लेकिन तेजी से देश सहित प्रदेश के कई हिस्सों में कोरोना ने टेंशन बढ़ा दिया है बारिश भी निकट है।देखना है कि अब आने वाले समय में कोरोना को लेकर पाबंदियां लगाई जा रही है या चुनाव यूं ही निपटा लिया जाएगा।आवश्यकता है की पाबंदियां तत्काल लागू कर दी जाए और मास्क को अनिवार्य कर दिया जाए। अन्यथा चुनाव की भीड़ में कोरोना अपना विकराल रूप धीरे-धीरे धारण कर लेगा फिर लोगों की परेशानी बढ़ेगी। बाहर से आने जाने वालों का क्रम चालू है स्टेशन,बस स्टैंड कहीं भी जांच नहीं हो रही। बारिश में पलायन किए हुए लेबर वापस अपने घरों की ओर आते हैं।आवश्यकता इस बात की है कि प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो जाए और कोरोना को हल्के में ना लें अन्यथा इसके गंभीर परिणाम अनूपपुर जिले वालों को भी भोगना पड़ सकता है।

Post a Comment

0 Comments