Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के लिए मतदान कार्मिक का प्रथम चरण का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय स्थित शा. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर के 10 कक्षों में सम्पन्न हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनोद चतुर्वेदी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के दिशानिर्देश अनुसार जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्राचार्य अजय कुमार जैन व डॉ. योगेश चन्द्र दीक्षित के मार्गदर्शन में खण्ड स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा मतदान दलों को मतदान की प्रत्येक बारीकियों के संबंध में बिन्दुवार जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों को कहा गया कि चुनाव में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो इसके लिए प्रशिक्षण का पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित करें, क्योंकि चुनाव में गलती पाए जाने पर क्षम्य नहीं होती। मतदान दलों के सदस्यों ने प्रशिक्षण लेते हुए प्रशिक्षकों से अपनी शंकाओ का समाधानकारक जवाब प्राप्त किया। प्रशिक्षकों ने मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण के दौरान कहा कि वह अपने अन्दर आत्मविश्‍वास जागृत करें कि वे निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पूर्ण शुचिता के साथ सम्पन्न कराएंगे। मतदान प्रक्रिया के दौरान पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों के द्वारा निर्वाहित की जाने वाली जिम्मेदारियों के संबंध में स्पष्ट जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों को उनके दायित्व के साथ ही चुनाव में छोटे-छोटे कार्यों को करने के लिए स्पष्ट जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने कहा कि अगर किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति हो तो मास्टर ट्रेनर के मोबाइल नम्बर पर अपनी शंका का समाधान जरूर कर लें।

Post a Comment

0 Comments