(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड मुख्यालय में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) कार्य का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना द्वारा निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफीसर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार टी.आर. नाग, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी तथा निर्वाचन कार्य से जुड़े शासकीय सेवक उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री मीना ने निरीक्षण कर प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों के संबंध में रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग ऑफीसर से चर्चा कर संवीक्षा के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने पुष्पराजगढ़ में नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा के दौरान उपस्थित अभ्यर्थियों से आदर्श आचरण संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम तथा निर्वाचन को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई। उन्होंने व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।
कलेक्टर सुश्री मीना ने निरीक्षण कर प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों के संबंध में रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग ऑफीसर से चर्चा कर संवीक्षा के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने पुष्पराजगढ़ में नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा के दौरान उपस्थित अभ्यर्थियों से आदर्श आचरण संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम तथा निर्वाचन को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई। उन्होंने व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।

0 Comments