Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

किरर घाट सिद्ध बाबा के नीचे बस व बोलेरो की टक्कर घायलों को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर थाना राजेन्द्रग्राम अन्तर्गात एसडीओपी कार्यालय से 10 किलोमीटर दूर रीवा-अमरकंटक मार्ग पर राजेन्द्रग्राम बस स्टेण्ड से गोदरी नबंर की आदर्श बस समय लगभग 11.30 बजे रवाना हुई थी वह बस किरर घाटी पहुंचते ही बस क्रमांक GJ40Z0077 और बोलेरो क्रमांक MP65 BB 0239 की आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसके कारण बोलेरो में मौजूद 4 से 5 लोग घायल हो गये है। वहीं कुछ यात्रियों द्वारा एंबूलेंस को फोन के माध्यम से सूचना दिया गया जिस माध्यम से घायलों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है।टक्कर लगने से बस के सामने का कांच वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है वही बोलेरो का साइड वाला हिस्सा काफी ज्यादा नुकसान हुआ है किसी के मौत होने की खबर नहीं हुई है। हादसा किस कारण से किसकी गलती हुआ है यह पूरा मामला पुलिस जांच के बाद पता चल पाएगा।बस राजेन्द्रग्राम से गोदरी नबंर की बताई जाती है।बस के चालक और खलासी मौके से फरार हो गये है बोलेरो कहा जा रही थी इसका अभी तक पता नही चल पाया है।

Post a Comment

0 Comments