Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

देश में सर्वाधिक आय देने का श्रेय लेने के लिए बिलासपुर जीएम एवं डीआरएम कर रहे यात्रियों का शोषण- अनिल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी संयुक्त शहडोल जिला के पूर्व अध्यक्ष व विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर रेल प्रशासन की तानाशाही एवं गैर जिम्मेदाराना प्रवृत्ति पर पत्र लिखते हुए कहा कि सम्पूर्ण देश में रेलवे माल परिवहन की दृष्टि से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर सर्वाधिक राजस्व अर्जित कर प्रथम स्थान पर है किन्तु यात्री सुविधाओं के नाम पर सर्वाधिक शोषण एवं भेदभाव बिलासपुर जोन क्षेत्र विशेषकर कोयलांचल क्षेत्र के जनसामान्य यात्रियों को पूर्व में प्रदत्त सुविधाओं से वंचित कर तथा अधिकार का गला घोटकर श्रेय लेने का दुस्साहस बिलासपुर जोन के जनरल मैनेजर एवं डी.आर.एम. सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी कर रहे हैं।
भाजपा नेता श्री गुप्ता नेअपने पत्र में बेबाक ढंग से सच का आईना दिखाते हुए कहा, शहडोल, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, एवं सरगुजा संसदीय क्षेत्र जहाँ सर्वाधिक खनिज सम्पदा कोयला से राष्ट्र के उद्योग एवं पावर प्लांट संचालित है, साथ ही रेलवे को कोयला परिवहन से सर्वाधिक आय का राजस्व रिकार्ड दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने बनाया है, किन्तु देश में कोरोना संक्रमण दो वर्षों से बन्द यात्री ट्रेन आज दिनांक तक संचालित न करते हुए जो ट्रेन संचालित थी, उन्हें भी इस भीषण गर्मी, शादी विवाह तथा ग्रीष्म कालीन अवकाश अवधि में बन्द कर मालगाड़ी का संचालन कराना क्षेत्र वासियों के लिए अभिशाप है, भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा यह सच है कि कोयला की आपूर्ति देश के उद्योग सहित पावर प्लांट में अति आवश्यक है किन्तु पूर्व में संचालित ट्रेनों को कई माह से निरस्त कर केवल माल परिवहन कराना देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि खराब करने की साजिश व षणयंत्र है। भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा क्षेत्र में यात्री सुविधा की बलि चढ़ाकर केवल और केवल माल गाड़ी चलाना जनहित में नहीं है।
भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा बिलासपुर जोन के धूर्त अधिकारी अपने पदोन्नति एवं क्रमोन्नति के लिए, रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड का आदेश मनमानी ढंग से मानते हैं, रेलवे बोर्ड ने जब देश के सभी रेल जोन में जनरल टिकिट जारी करने का आदेश जारी किया। देश में बिलासपुर जोन ने तीन माह बाद आंशिक रूप से जनरल टिकिट विक्रय लागू किया। इसी तरह स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्री ट्रेन का स्टापेज समाप्त कर स्थानीय सांसद सहित सभी जन प्रतिनिधियों को असत्य व झूठा तथ्य बताकर आज दिनांक तक स्टापेज से वंचित कर शहडोल संसदीय क्षेत्र में वेंकटनगर, जैतहरी बुढ़ार, पाली, चंदिया, उमरिया सहित अनेक स्टेशनों में यात्री ट्रेनों के पूर्व के स्टापेज को निरस्त कर गरीब यात्रियों सहित सभी यात्रियों को आर्थिक व मानसिक शोषण में कीर्तिमान स्थापित किया है, भाजपा नेता श्री गुप्ता ने एक छोटा सा उदाहरण देते हुए आईना दिखाया कि बिलासपुर - इन्दौर एवं इन्दौर बिलासपुर ट्रेन स्पेशल से लेकर अब तक अनेक महत्व पूर्ण स्टेशन जो बिलासपुर जोन अन्तर्गत है उनके स्टोपेज वेंकटनगर जैतहरी चंदिया सहित अनेक स्टापेज निरस्त है किन्तु जबलपुर जोन अन्तर्गत कटनी साउथ के बाद निवार, संसारपुर, स्लीमनाबाद रोड जैसे अत्यन्त छोटे स्टशेनों में स्टापेज है वहाँ यात्री नगण्य है रेलवे बिलासपुर जोन के बेईमान एवं धूर्त अधिकारी क्षेत्रीय जनता को आर्थिक मानसिक शोषण करते हुए हर स्तर पर अत्याचार व तानाशाही प्रवृत्ति अपना रखे है ।

Post a Comment

0 Comments