(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) निकाय चुनाव की घोषणा होते ही प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न गुटों की अलग-अलग बैठकें प्रारंभ हो गई है एवं रणनीति बनना भी प्रारंभ हो गई है।पार्टियां अपने स्तर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्षद पद के उम्मीदवारों से आवेदन फार्म मांग रही है।जिला स्तर पर आवेदन फॉर्म लेने के बाद प्रदेश स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप समिति द्वारा निर्णय लिया जा कर अंतिम मोहर के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पास दोनों ही दल अपने अपने संभावित पार्षद पद प्रत्याशियों की सूची अंतिम मोहर के लिए भेजेंगे।प्रदेश कार्यालय द्वारा जो भी सूची अधिकृत की जाएगी उन्हीं पार्षद पद प्रत्याशियों को पार्टियों द्वारा बी फार्म दिया जाएगा। 11 जून से नाम निर्देशन पत्र दाखिल होना प्रारंभ होगा और नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने की तारीख 22 जून 2022 होगी।इसी दिन पार्टी का बी फार्म दिया जाएगा उसके बाद देखा जाएगा कि कांग्रेस एवं भाजपा से अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफत बगावत कर कौन-कौन से प्रत्याशी मैदान पर जमे हुए हैं। अभी तक जो चर्चाओं का दौर चल रहा है इसमें सुनाई तो यह दे रहा है कि चाहे कांग्रेस हो या भाजपा अगर उन्हें कांग्रेस पार्टी से अधिकृत नहीं किया गया तो वह निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान पर डटे रहेंगे। 22 जून 2022 को नामनिर्देशन फार्म वापस लेने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।निकाय चुनाव में चाहे वह नगरपालिका का हो या नगर परिषद का इसमें आप पार्टी इस बार अपने कैंडिडेट सभी वार्डों में उतारने जा रही है निश्चित ही दोनों दलों का का समीकरण प्रभावित करने में आप पार्टी की भूमिका चुनाव में देखने को मिलेगी।वैसे यह भी स्पष्ट है आज की परिस्थितियों में की निर्दलीय उम्मीदवार भी जिले की नगर पालिका और नगर परिषद में अपना खाता खोलने में सफल होंगे।लोकसभा विधानसभा चुनाव से हटकर स्थानीय स्तर पर लड़े जाने वाले चुनाव की गणित दोनों प्रमुख चुनावों से हटकर है इस पर सांसद मंत्री का प्रभाव कम काम आता है व्यक्तिगत प्रभाव ज्यादा महत्व रखता है। अनूपपुर जिले में जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं वहां राजनीतिक हलचल बहुत तेज हो गई है और सभी लोग अपने अपने तरीके से चुनाव की तैयारी में लग चुके हैं।नाम वापसी की तारीख 22 जून 2022 को पूरी तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी और जो दमदार पार्षद बहुमत के साथ आएगा उसी के हाथ में अध्यक्ष पद की कमान होगी।
0 Comments