Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आईजीएनटीयू की समस्याओं से कार्य परिषद सदस्य नरेंद्र मरावी ने राज्यपाल को कराया अवगत

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कार्य परिषद के सदस्य नरेंद्र मरावी ने भोपाल स्थित राजभवन में पहुंच कर राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात कर विश्वविद्यालय की तमाम समस्याओं के समाधान हेतु बात की। आईजीएनटीयू कार्य परिषद सदस्य नरेंद्र मरावी ने विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए उन्होंने तमाम मुद्दों पर राज्यपाल से बातचीत की तथा विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों की कई मांगों को प्रमुखता के साथ राज्यपाल के समक्ष रखा।विश्वविद्यालय में लंबे समय से जिन तमाम मांगों को लेकर आवाज उठ रही थी उस आवाज को पहुंचाने का काम कार्य परिषद के सदस्य नरेंद्र मरावी ने राज्यपाल से मुलाकात कर सभी विषयों को रखा। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक को लेकर कार्य परिषद के सदस्य नरेंद्र मरावी से सार्थक बातचीत की और भरोसा दिया कि जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान किया जाएगा और विश्वविद्यालय के प्रगति की दिशा में कार्य किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments