Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बदरा पहुंच कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाम वापसी व प्रतीक आवंटन तैयारी का लिया जायजा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के मद्देनजर विकासखण्ड स्तर पर सम्पादित किए जाने वाले कार्यों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना द्वारा विकासखण्ड मुख्यालय बदरा पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र वापसी एवं प्रतीक आवंटन कार्य की तैयारियों का जायजा लिया गया। इस अवसर पर रिटर्निंग ऑफीसर अनुविभागीय दण्डाधिकारी कमलेश पुरी, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार ईश्‍वर प्रधान, एसडीओपी शिवेन्द्र सिंह बघेल, बीडीओ लालबहादुर वर्मा, पीसीओ आदेश टोप्पो सहित सर्व संबंधित उपस्थित थे। 
               कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सुश्री सोनिया मीना ने पंच, सरपंच, जनपद सदस्य के प्राप्त आवेदन एवं नाम वापसी की प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की।उन्होंने निर्वाचन को दृष्टिगत रख मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित सम्पूर्ण प्रक्रियाओं का नियमतः पालन के निर्देश दिए।उन्होंने प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन में की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली तथा सर्व संबंधितों को मैदानी भ्रमण कर आदर्श आचरण संहिता, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, शस्त्र लाईसेंस निरस्तगी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

Post a Comment

0 Comments