Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य ने किया न्यूजलेटर तिपान बुलेटन का विमोचन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय ने अपने त्रैमासिक न्यूज़लेटर तिपान बुलेटन का शुभारंभ किया है। शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह बघेल द्वारा इसका विमोचन किया गया। यह एक त्रैमासिक न्यूज़लेटर है, जिसे महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्‍वासन प्रकोष्ठ द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है। इसमें महाविद्यालय के समस्त महत्वपूर्ण घटनाओं का प्रकाशन किया जाएगा। विमोचन के इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. बघेल ने न्यूजलेटर के संपादक मंडल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के साथ महाविद्यालय के स्टॉफ का प्रयास अत्यंत सराहनीय है और नैक मूल्यांकन में सफल होने हेतु इसी प्रकार के प्रयासों में निरंतरता बनाए रखने की आवश्यकता है। इस न्यूज़लेटर का विचार महाविद्यालय में अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्‍वासन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. अमित भूषण द्विवेदी ने दिया एवं इन्हीं के निर्देशन में इसका सफलतापूर्वक प्रकाशन हो सका।

Post a Comment

0 Comments