(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने बताया है कि घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरण करने की कार्यवाही मतदान दिनांक के पहले सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित रिटर्निंग ऑफीसरों को दिए हैं। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों के प्रथम चरण का मतदान के तहत जिले में नगर परिषद अमरकंटक में 6 जुलाई को व दूसरे चरण के मतदान के अंतर्गत मतदान नगरीय निकाय अनूपपुर, पसान, डोला, डूमरकछार, बनगवॉ में 13 जुलाई को है।

0 Comments