(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने अपने बयान में कहा है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार निकाय चुनाव के लिए अनूपपुर जिले की नगर पालिका एवं नगर परिषद के पार्षद पद के प्रत्याशियों का आवेदन कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की टीप के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रेषित किया गया हैं।जहां से कांग्रेस पार्षदों के लिए टिकट तय हो रहा है।उन्होंने समस्त कांग्रेस जनों से अपील की है कि निर्धारित प्रक्रिया अनुसार कांग्रेस की टिकट का वितरण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि टिकट तय होने के बाद समस्त कांग्रेस जन एकजुटता का परिचय देते हुए अधिकृत प्रत्याशी को अपना पूरा समर्थन देते हुए अपने अपने नामांकन फार्म वापस ले और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को विजय श्री का खिताब दिलाने में जुट जाए।
जिला कांग्रेसाध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि सभी वार्डों से एक से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी से टिकट की मांग की है, लेकिन टिकट एक का ही होगा और आपके बीच का होगा। इसलिए प्रत्याशी चयन के बाद एक बार फिर अपनी निष्ठा का परिचय देकर प्रत्याशी के पक्ष में कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका एवं नगर परिषद वो संस्था है जहां से हम जनता की सीधे मदद कर सकते हैं और अगर नगर पालिका एवं नगर परिषद में अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी का है तो हम जनता की बढ़ चढ़कर मदद कर सकते हैं।
जिला कांग्रेसाध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि सभी वार्डों से एक से अधिक कार्यकर्ताओं ने पार्टी से टिकट की मांग की है, लेकिन टिकट एक का ही होगा और आपके बीच का होगा। इसलिए प्रत्याशी चयन के बाद एक बार फिर अपनी निष्ठा का परिचय देकर प्रत्याशी के पक्ष में कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिका एवं नगर परिषद वो संस्था है जहां से हम जनता की सीधे मदद कर सकते हैं और अगर नगर पालिका एवं नगर परिषद में अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी का है तो हम जनता की बढ़ चढ़कर मदद कर सकते हैं।

0 Comments