Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रोड नहीं तो वोट नहीं ग्राम पसला के युवाओं ने किया ऐलान करेंगे हम सब मतदान का बहिष्कार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) लंबे समय से अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत पसला प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से होकर ग्राम छुलकारी स्थित सोन नदी से रेत उत्खनन कर पसला मार्ग होकर परिवहन किया जाता है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भारी भरकम रेत के वाहन गांव प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से गुजरते हैं जिससे गांव मे बनी प्रधानमंत्री सड़क की हालत जर्जर हो चुकी हैं।
सड़क जर्जर होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं।
जबकि यह सड़क ग्रामीणों के आवागमन के लिए बनाई गई थी और इन वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं। साथ ही बारिश का मौसम भी नजदीक हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि बरसात की वजह से इस सड़क पर चलना दूभर हो जाएगा।
ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को जानकारी देने के बाद भी इस पर संज्ञान नहीं लेने पर ग्रामीणों ने रेत परिवहन करते हुए ओवरलोड रेत के वाहन को रोक कर प्रदर्शन किया था।जिसके बाद रेत ठेकेदार ने रोड बनवाने के लिए 24 घंटे का समय मांगा था लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी रोड निर्माण का कोई भी कार्य शुरू नहीं हुआ।जिससे नाराज पसला के ग्रामीणों ने प्रशासन एवं पुलिस को सूचना देने के बाद मतदान बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया।

मतदान बहिष्कार का 
प्रदर्शन लगातार होगा


पसला के ग्रामीणों का कहना है जब तक रोड नहीं बनेगा तो इसके जिम्मेदार जिला प्रशासन हो या रेत ठेकेदार हो, मतलब सिर्फ रोड बनाने का है,चाहे जो भी हो हमें रोड चाहिए उसके बाद यहां से रेत की गाड़ी जाएगी और अगर रोड नहीं बनी तो मतदान का बहिष्कार भी होगा।

Post a Comment

0 Comments