Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अधिकारियों की लापरवाही से पयारी ओपन कैब में खुले आसमान के नीचे सड़ रहा धान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत पयारी ओपन कैब में खाद्य निगम की लापरवाही से गोदाम में रखे हजारों कुंटल अनाज रखरखाव में लापरवाही के कारण खुले आसमान के नीचे सड़ रहा हैं।
एक ओर व्यवस्था में दोष की वजह से गरीबों के हक का अनाज उन तक समय पर नहीं पहुंच पा रहा है।
जिले में हर साल हजारों क्विंटल धान रखरखाव में लापरवाही की वजह से सड़ जाते हैं। कुछ दिनों में बारिश शुरू हो जाएगी। जिससे भीगने की वजह से खुले मे रखे धान खराब हो जाएगा। जिले में अनाज भंडारण को लेकर संबंधित विभाग की लापरवाही सामने आ रही है।
इसकी एक झलक अनूपपूर जिले के पयारी ओपन कैब में दिखती हैं। जहां किसानों के खून पसीना बहाकर उपार्जित किया हुआ 70 हजार क्विंटल धान रख रखाव अभाव में सड़ रहा है। अब आलम ये है कि ये धान जानवरों के खाने लायक भी नहीं बचा हैं।
गोदामों में भरे धान का एक बड़ा हिस्सा गोदामों में ही सड़ गया। पहली नजर में यह लापरवाही लगती है, लेकिन लोगों का कहना है कि यह धान सड़ा नहीं बल्कि सड़ाया गया है। बहरहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन किसानों के खून पसीने की मेहनत का अनाज इस तरह से सड़ गया या सड़ाया गया यह तो जांच का विषय है।

Post a Comment

0 Comments