Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

चौकी फुनगा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी की दो बाईक के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा जिला अनूपपुर में रात्रि गश्त एवं चेकिंग कर वाहन चोरों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है इसी अनुक्रम में अभियान के तहत चौकी फुनगा में दिनांक 8 जून 2022 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चोरी की बाइक बेचने की फिराक में है। सूचना को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्परता से फुनगा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर उक्त दोनो व्यक्तियों से पूछताछ की गई जो पूर्व में थाना भालूमाड़ा के अप.क्र.288/22 धारा 379 भा.द.वि. तथा के अप.क्र. 293/22 धारा 379 भा.द.वि. में चोरी गई मोटर सायकल क्रमशः होण्डा साइन क्र. MP 65MC 2170, होण्डा ड्रीम युगा क्र. MP 65 MD5522 कुल कीमती 80 हजार रुपए को आरोपी अजय उर्फ अज्जू पिता मण्डल महरा उम्र 23 वर्ष तथा इसके 02 विधि विरुद्ध साथियों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की गई हैं साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल टीवीएस रेडियोन क्र. MP 65 MD 7709 को भी जप्त किया जाकर विवेचना की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में 
इनकी रही भूमिका 

चोरी की 02 बाईक बरामदगी में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक, प्र.आर. सूर्यभान सिंह, प्र. आर. राजेन्द्र द्विवेदी, आर.सुजीत सिंह, राकेश कनासे, मोतीराम सोलंकी, उमेश केवट शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments