Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मानसेवी कर्मियों को एम्‍प्‍लाईज कोड के आधार पर मिलेगा अब वेतन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यककर्ता, कोटवार, होमगार्ड सैनिक एवं ऐसे अन्य मानसेवी,कर्मी जिन्हे एक निश्चित मानदेय प्रतिमाह भुगतान किया जाता है,उक्त सभी के एम्पलाई कोड आवंटित किए जाने हेतु जिले के सभी डीडीओ व कार्यालय प्रमुख को लॉगिन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। 
                           उक्‍ताशय की जानकारी देते हुए जिला कोषालय अधिकारी ने  सभी डीडीओ एवं कार्यालय प्रमुखों से ऑनलाईन एम्पलाई कोड का फॉर्म भरकर मय दस्तावेज कोषालय में दो प्रतियो में उपलब्ध कराने की अपील की है। उन्‍होंने कहा है कि एम्‍प्‍लाई कोड प्रक्रिया पूर्ण होने पर ही माह जून 2022 का वेतन जो जुलाई 2022 में देय है का भुगतान किया जावेगा। उन्‍होंने सर्व संबंधितों से इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए  जानकारी उपलब्‍ध कराने का अनुरोध  किया है।

Post a Comment

0 Comments