Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

दुर्गम, दूरस्थ, विपरीत भौगोलिक स्थिति और बारिश के बाद भी 76.89 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

 

कलेक्टर के दिशा निर्देश में 
शांतिपूर्ण निर्वाचन हुआ संपन्न
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के सबसे दूरस्थ, दुर्गम ,जनजाति बाहुल्य पुष्पराजगढ़ विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के कुशल प्रशासनिक दक्षता में व्यवस्थित व सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।रुक रुक कर कुछ स्थानों में बारिश तथा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति विपरीत होने की चुनौती को दृष्टिगत रख कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने चुनाव के प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी।उनके दिशा निर्देशानुसार मतदान दलों को सुविधा संपन्न बनाने के साथ ही मतदान केंद्रों को भी आधारभूत सुविधाओं से लैस किया गया था।निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि व प्रणाली के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम को सुदृढ़ बनाया गया था।कानून व्यवस्था के नियंत्रण हेतु 2 अनुविभागीय दंडाधिकारी सहित 35 कार्यपालक दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे।जिनमें 7 कार्यपालिक दंडाधिकारी स्तर के अधिकारी थे शेष अन्य विभाग के अधिकारियों को दंडाधिकारी के अधिकार चुनाव को दृष्टिगत रख प्रदान किए गए थे।कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा पुष्पराजगढ़ की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र को 28 सेक्टरों में विभक्त किया गया था।इन सेक्टरों में तैनात सेक्टर अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में अधिकार संपन्न बनाया गया था। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के नेतृत्व में पुष्पराजगढ़ निर्वाचन क्षेत्र मे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के तहत उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 2 अधिकारी,नगर निरीक्षक स्तर के 8, उप निरीक्षक स्तर के 22 व सहायक उप निरीक्षक स्तर के 30 अधिकारियों के साथ ही 496 पुलिस कर्मचारियों के साथ 779 पुलिसकर्मी जिनमें भ्रत्य, सुरक्षा गार्ड एवं वन कर्मियों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था। कार्यपालिक दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों के सतत निगरानी से निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में चौकस व्यवस्थाओं से निर्वाचन शांतिपूर्ण रहा।जिसके कारण त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के आम निर्वाचन में मतदाताओं में उत्साह देखा गया।परिणाम स्वरूप पुष्पराजगढ़ विकासखंड के 321 मतदान केंद्रों के 164235 मतदाताओं में से 126277 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।बताया गया है कि मतदान समाप्ति देर शाम तक 62715 पुरुष तथा 63561 महिला मतदाताओं ने मतदान कर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा की।मतदान का प्रतिशत 76.89 रहा।  
   
देर रात तक लोटे मतदान दल 
सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम हुआ सील


पुष्पराजगढ़  क्षेत्र में सेक्टर 21 के मतदान केंद्र क्रमांक 234 में देर रात 10.00 बजे तक मतदान हुआ।बताया गया है कि मतदान केंद्रों से मतदान दल सुबह 4 बजे तक सामग्री वापसी स्थल शासकीय उत्कृष्ट उमावि लखौरा(राजेंद्रग्राम) पहुंचे।अंतिम पोलिंग पार्टी देर रात 2 बजे मतदान केंद्र से रवाना होकर सामग्री वापसी स्थल पहुंच सकी।सामग्री जमा कराने की कार्रवाई के पश्चात सुबह लगभग 7 बजे रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सीलिंग की कार्रवाई की गई।इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री सोनाली गुप्ता, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर टी.आर. नाग सहित सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।स्ट्रांग रूम को आवश्यक सुरक्षा घेरे में रखा गया है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

कलेक्टर सुश्री सोनिया 
मीना ने जताया आभार


जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत प्रथम चरण में पुष्पराजगढ़ विकासखंड क्षेत्र में संपन्न शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जागरूक मतदाताओं ,निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों सहित मतदान कार्मिक ,सुरक्षा कार्मिक निर्वाचन दायित्व को संभाल रहे अधिकारी, कर्मचारियों, मीडिया प्रतिनिधियों को सहयोग देने के लिए आभार जताया है।

Post a Comment

0 Comments