Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विकासखंड स्तर पर वनाधिकार के लंबित प्रकरणों के निराकरण के कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने दिए निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर लंबित वनाधिकार प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। 
                       कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जनपद पंचायत अनूपपुर, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा के लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारियों एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ग्रामवार व प्रकरणवार दावा लंबित प्रकरणों के परीक्षण की कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली तथा संबंधितों को दो दिवस के अन्दर लंबित प्रकरणों का समुचित निराकरण के निर्देश दिए गए। बैठक में अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों के परीक्षण के लिए जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। कलेक्टर सुश्री मीना ने अधिकारियों को राज्य शासन द्वारा जारी नवीन दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने व विकासखण्ड स्तर पर जनपदों में वनाधिकार का कार्य देख रहे प्रभारियों को प्रो एक्टिव होकर कार्य करने तथा जनपदों के सीईओ को सैम्पल के रूप में चेक करने के निर्देश दिए गए।

Post a Comment

0 Comments