(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नेतृत्व की कमजोरी के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर कटनी रेल सेक्शन एवं सीआईसी रेल सेक्शन में यात्रियों को जनरल टिकट सुविधा सभी ट्रेनों में नहीं मिल पा रही।केवल मेमू ट्रेन में जनरल टिकट दी जा रही है जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।देखा जा रहा है कि वही ट्रेन जब पश्चिम मध्य रेलवे से आती है तो वहां जनरल टिकट उस ट्रेन में मिल जाती है लेकिन उसी ट्रेन से अगर आए हुए यात्री को वापस जाना है तो उसे जनरल टिकट नहीं मिलती उसे आरक्षण के लिए लाइन लगाया जाता है।रेलवे के दोहरे मापदंड से यात्री अच्छे खासा परेशान हैं यात्रियों को आरक्षण नहीं मिलता तो सड़क मार्ग से महंगी यात्रा करने को मजबूर होना पड़ता है।देखा जा रहा है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं विधायक सभी मौन धारण किए हुए चुप बैठे हैं जिसका नाजायज फायदा बिलासपुर जोन एवं बिलासपुर रेल मंडल उठा रहा है। विधायक चाहे भाजपा का हो या कांग्रेस का आम पब्लिक के लिए रेल सुविधा को लेकर कोई भी आगे नहीं आया जिसका नतीजा यहां के यात्रियों को भोगना पड़ रहा है।कई वार इस ओर ध्यान आकृष्ट किया गया लेकिन किसी के मुख से रेल यात्रियों के लिए दो शब्द नहीं निकले किसी ने रेल मंडल या रेलवे जोन का घेराव नहीं किया जिससे रेलवे की मनमानी उफान पर है।केवल कोयला की गाड़ियों से उसे लेना देना है यात्री ट्रेनों से कोई लेना-देना नहीं।देखा जा रहा है कि पूर्व में अंबिकापुर से शहडोल तक मेमू ट्रेन यात्रियों को लेकर जाती थी लेकिन रेलवे के मनमानी निर्णय के चलते अनूपपुर से शहडोल तक वह मेमू ट्रेन बिना यात्रियों के पूरी तरह बंद होकर शहडोल तक जा रही है।जबकि शहडोल से अंबिकापुर ट्रेन चलती है लेकिन किसी ने आगे आकर रेलवे की इस मनमानी के खिलाफ आवाज नहीं उठाया जिससे ट्रेन बेहिचक अनूपपुर से बंद होकर शहडोल तक चल रही है।आवश्यकता है शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों से कि वह अब जागे बिना जागे कल्याण नजर नहीं आता।देखा जा सकता है कि पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जब अनारक्षित जनरल टिकट अधिकांश ट्रेनों में बहाल कर दी है और यात्री उसका लाभ भी ले रहे हैं वही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन एवं मंडल जनरल टिकट क्यों नहीं दे पा रहा यह लोगों की समझ से परे है।आवश्यकता है सांसद, विधायक, जेड आर यू सी सी मेंबर, डीआर यूसीसी मेंबर, जीएम और डीआरएम से सवाल जवाब करें और पश्चिम मध्य रेलवे की तरह अनारक्षित जनरल टिकट प्रारंभ कराएं और अपने यात्रियों को लाभान्वित करें।

0 Comments