Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ झूठी एफआईआर कराने के विरोध में युवा कांग्रेस ने सीएम का फूंका पुतला

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के विरूद्ध दर्ज एफआईआर व सिवनी जिले में पीट-पीटकर आदिवासियों के हत्या के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का फूंका पुतला फूंका गया एवं राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन। प्राप्त जानकारी अनुसार 07 मई 2022 को लगभग दोपहर 2 बजे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान द्वारा अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ कोतमा नगर के गांधी चौक में एकत्रित होकर भाजपा सरकार


विरोधी नारा लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया। इसके बाद अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय कोतमा पहुंच कर एसडीएम कोतमा मायाराम कोल को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि झाबुआ सांसद द्वारा युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के खिलाफ झाबुआ कोतवाली में झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसका हम युवा कांग्रेसजन विरोध करते है, तथा सिवनी जिले में गौमांस की आशंका में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के लोगो द्वारा 3 आदिवासियों को बुरी तरह पीटा गया जिसमें 2 आदिवासियों की मृत्यु हो गयी और 1 बुरी तरह घायल है, जिसकी हम युवा कांग्रेसजन घोर निंदा करते है, और प्रदेश के राज्यपाल से मांग करते हैं कि युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के विरुद्ध दर्ज एफआईआर खारिज किया जाये एवं सिवनी जिले में पीट-पीटकर की गई आदिवासियों की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर, प्रकरण पंजीबद्व कर कानूनी कार्यवाही की जाये, यदि ऐसा नही किया गया तो युवा कांग्रेस संगठन अनूपपुर किसी भी प्रकार का उग्र आंदोलन करने के लिए स्वतंत्र होगा जिसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। उक्त कार्यक्रम में युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नदीम अली अशरफी, युवा कांग्रेस आईटी सेल जिलाध्यक्ष समीर पयासी, युवा नेता रफी अहमद, नूर मोहम्मद, सनिल जैन, आशु ताम्रकार, मो. तौफीक, निखिल सोनी, शहबाज हुसैन, विवेक राज साकेत, रवि दिनकर, गौरव नामदेव, लाल अभिषेक सिंह, ओमकार यादव एवं अन्य युवा कांग्रेस नेता मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments